We are intro… about us.
Dear Student,
उच्च षिक्षा की दृष्टि से पिछड़े सांचोर उपखण्ड क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्वक षिक्षा प्रदान करने के लिए ग्लोबल एज्यूकेषन सोसायटी सांचोर के अधीन जुलाई 2010 से ग्लोबल एज्युकेषन इंस्टीट्यूट सांचोर नाम से महाविद्यालय संचालित है। उच्च षिक्षा विभाग राजस्थान सरकार, राष्टीय अध्यापक परिषद दिल्ली से मान्यता प्राप्त व जय नारायण व्यास विष्वविद्यालय जोधपुर से सम्बद्धता प्राप्त इस महाविद्यालय स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं षिक्षक प्रषिक्षण पाठ्यक्रम सहषिक्षा में संचालित है।
महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व पिछड़ें विद्यार्थियों को न्यूनतम षिक्षण शुल्क में संसाधनों के साथ गुणवतापूर्ण षिक्षण के अपने लक्ष्य को लेकर उत्तरोत्तर प्रगति पर है।
महाविद्यालय में योग्य स्टाफ, गुणवत्ता पूर्ण भौतिक संसाधन, विषाल लाइब्रेरी, कम्प्यूटर व अन्य लैब, विषाल भवन व खेल मैदान व खेल सामग्री की उपलब्धता है। इसके अलावा विद्यार्थी के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए वर्षभर संगोष्ठी व अन्य सह शैक्षणिक आयोजन के चलते ग्रामीण क्षेत्र का यह महाविद्यालय विद्यार्थियों व अभिभावकों की पहली पसंद है। महाविद्यालय कार्य क्षेत्र के इस विष्वास को भविष्य में इसे प्रभावी ढंग से और सुदृढ करने के लिए हमारा पूरा मैनेजमेंट दृढ संकल्पित है। सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार।
सुरेन्द्र साहू निदेषक